भारत की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन फैसिलिटी

केंद्र सरकार ने लोकसभा को बताया कि NTPC आंध्र प्रदेश के पुदीमदका (Pudimadaka) में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित कर रहा है।

NTPC लिमिटेड ने विशाखापत्तनम के पास भारत की सबसे बड़ी हरित हाइड्रोजन उत्पादन फैसिलिटी ‘एकीकृत हरित हाइड्रोजन हब’ स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम (APIIC) के साथ भूमि पट्टा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह हब आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अचुटापुरम मंडल के पुदीमदका गांव के पास 1,200 एकड़ भूमि पर बनेगा।

इस परियोजना में रिन्यूएबल एनर्जी और हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी उपकरणों के निर्माण के साथ-साथ भारत में ग्रीन केमिकल उत्पादन सुविधाओं का निर्माण शामिल है।

error: Content is protected !!