DRDO ने बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली के दूसरे चरण का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 24 जुलाई, 2024 को बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली चरण-II का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।
टारगेट मिसाइल को LC-IV धामरा से 1620 बजे लॉन्च किया गया, जो कि शत्रु बैलिस्टिक मिसाइल की नकल थी, जिसे जमीन और समुद्र पर तैनात हथियार प्रणाली रडार द्वारा पता लगाया गया और AD इंटरसेप्टर सिस्टम को सक्रिय किया गया।
चरण-II की AD एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल को ITR, चांदीपुर के LC-III से लॉन्च किया गया। परीक्षण ने 5000 किमी श्रेणी की शत्रु बैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव करने की देश की स्वदेशी क्षमता को प्रदर्शित किया है।
चरण-II AD एंडो-वायुमंडलीय मिसाइल स्वदेशी रूप से विकसित दो चरणों वाली ठोस प्रणोदित जमीन से प्रक्षेपित मिसाइल प्रणाली है, जिसका उद्देश्य एंडो से लेकर निम्न एक्सो-वायुमंडलीय क्षेत्रों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कई प्रकार के दुश्मन बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को बेअसर करना है।
बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का चरण 1, जो 2,000 किमी की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को रोक सकता है, पहले ही तैनात किया जा चुका है। चरण-II BMD का पहला परीक्षण नवंबर 2022 में किया गया था।