UPSC (IAS) प्रीलिम्स + मुख्य परीक्षा करेंट अफेयर्स डेली अभ्यास 23 जुलाई 2024

मुख्य परीक्षा: आज का मॉडल प्रश्न

प्रश्न:  जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए ‘सबके लिए एक ही जैसा उपाय’ कारगर नहीं —————-स्थानीय दृष्टिकोण’ भारत जैसे विकासशील देशों के लिए क्यों फायदेमंद है। (GS-3, पर्यावरण)

प्रारंभिक परीक्षा: आज के टेस्ट प्रश्न

प्रश्न: निपाह वायरस के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. ये वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से सीधे नहीं फैलता है।
2. फ्रूट बैट्स निपाह वायरस के कॉमन होस्ट हैं।
3. निपाह वायरस का पहला ज्ञात प्रकोप थाईलैंड में रिपोर्ट किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: क्लेरियन-क्लिपर्टन ज़ोन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह हिंद महासागर में स्थित है।
2. इस जोन में बड़ी मात्रा में पॉलीमेटेलिक नोड्यूल्स प्राप्त होती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

प्रश्न: नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतर्राष्ट्रीय संविदा (ICCPR) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. मानवाधिकार समिति ICCPR के कार्यान्वयन की निगरानी करती है।
2. 2024 तक भारत की तीन ICCPR समीक्षाएं हो चुकी हैं।
3. ICCPR को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1966 में अपनाया था और यह 1976 में लागू हुआ था।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: “रिप्रेजेन्टेटिव कंसंट्रेशन पाथवे  (RCP)” शब्द का उल्लेख कभी-कभी मीडिया में किसके संदर्भ में किया जाता है?
(a) जलवायु परिवर्तन
(b) प्रजातियों का प्रवास
(c) जानवरों की गणना
(d) स्थानीय शासन को शक्ति का हस्तांतरण

प्रश्न: भारत में आपराधिक कानूनों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 कुछ मामलों में 16 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों पर वयस्कों की तरह मुकदमा चलाने की संभावना की अनुमति देता है।
2. एक “जघन्य” अपराध वह है जिसमें न्यूनतम सजा सात वर्ष या उससे अधिक है।
3. लापरवाही की वजह से किसी की मौत जैसे अपराध भारत में “जघन्य” अपराध के उदाहरण हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

प्रश्न: भारत में वन्यजीव प्रबंधन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. वन्यजीवों का संरक्षण और प्रबंधन मुख्य रूप से राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों की जिम्मेदारी है।
2. भारत सरकार जंगली जानवरों के कारण होने वाले जान-माल के नुकसान के लिए अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं करती है।
3. वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 अधिनियम और इसमें नवीनतम संशोधन  अनुसूची I और II में जंगली जानवरों को सूचीबद्ध करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

CLICK HERE FOR TODAY’S UPSC PT MCQs, ANS. and EXPLANATION PDF (ONLY FOR SUBSCRIBERS)

पूर्ण टेस्ट कैसे एक्सेस करें: UPSC करेंट अफेयर्स टेस्ट MCQ, उत्तर और विस्तृत व्याख्या एक्सेस करने के लिए आपको एक वर्ष के लिए सब्सक्राइब करने की आवश्यकता है। एक साल का टेस्ट शुल्क 1500 रुपये है। प्रतिदिन 6 प्रश्न UPSC प्रारंभिक परीक्षा स्तर के होंगे, जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। सब्सक्राइब करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी हमारे डेटाबेस में जोड़ दी जाएगी। आपको हर महीने के अंत में उत्तर और व्याख्या के साथ दैनिक संकलित UPSC current affairs MCQs + mains model की मासिक PDF भी ईमेल से प्राप्त होंगी। (नोट: आप प्रतिमाह भी टेस्ट MCQ + Mains model question PDF खरीद सकते हैं। एक माह की PDF (180 MCQs+ 25 UPSC GS mains model ) 130 रुपये का भुगतान कर भी खरीद सकते हैं।) पेमेंट कैसे करें: आप सीधे 1500 रुपये (एक वर्ष सब्सक्रिप्शन) या 130 रुपये (एक महीने की PDF) मोबाइल नंबर 9818187354 पर GOOGLE PAY/PAYTM/PHONE PE के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। WHATSAPP: 9818187354/7428811251

error: Content is protected !!