गुजरात में चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध संक्रमण से चार बच्चों की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में, चांदीपुरा वायरस (Chandipura virus) के संदिग्ध संक्रमण के कारण चार बच्चों की मौत हो गई। यह संक्रमण इंसेफेलाइटिस का कारण बनता है।
चांदीपुरा वायरस एक रेयर और घातक रोगज़नक़ है जो बुखार, फ्लू जैसे लक्षण और तीव्र इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) का कारण बनता है।
यह वायरस मच्छरों, टिक्स और सैंडफ़्लाइज़ जैसे वैक्टर के माध्यम से फैलता है।
इसका संक्रमण ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है।
इस वायरस की पहचान पहली बार 1965 में भारत के महाराष्ट्र राज्य के चांदीपुरा गांव के दो मरीजों के रक्त से अलग करने के बाद हुई थी।