क्रू हेल्थ एंड परफॉरमेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA) प्रोजेक्ट

हाल ही में, नासा के क्रू हेल्थ एंड परफॉरमेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA) प्रोजेक्ट के चार स्वयंसेवी क्रू सदस्य लाल ग्रह यानी मंगल जैसे वातावरण में रहने हेतु तैयार आवास में एक साल रहने के बाद बाहर आये।

यह अभियान CHAPEA प्रोजेक्ट हिस्सा है। यह अंतरिक्ष में खोज के लिए मंगल ग्रह की चुनौतियों को समझने के लिए तीन नियोजित सिमुलेशन में से पहला था।

क्रू हेल्थ एंड परफॉरमेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA) एनालॉग मिशनों की एक सीरीज है जो मंगल की सतह जैसे माहौल में साल भर रहने का अनुकरण करती है।

प्रत्येक मिशन में चार चालक दल के सदस्य शामिल होंगे जो मंगल ड्यून अल्फा में रहेंगे, जो एक अलग 1,700 वर्ग फुट का आवास है। मार्स ड्यून अल्फा के नाम से जानी जाने वाली यह 3D प्रिंटेड संरचना, टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में स्थित है.

error: Content is protected !!