अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 जीता

अर्जेंटीना ने अमेरिका के मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में कोलंबिया को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप 2024 (Copa America Championship 2024) जीत ली।

यह कोपा अमेरिका का 48वां संस्करण था। अर्जेंटीना ने लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका चैम्पियनशिप जीती है।

अर्जेंटीना के आक्रामक मिडफील्डर जियोवानी लो सेलो के शानदार वन-टच थ्रू बॉल के बाद, अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में गत चैंपियन के लिए लौटरो मार्टिनेज ने विजयी गोल किया। अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार टूर्नामेंट जीता है।

लौटरो मार्टिनेज ने 2024 कोपा अमेरिका गोल्डन बूट जीता, जो टूर्नामेंट के शीर्ष गोल करने वाले को दिया जाता है। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल पांच गोल किए। इससे पहले 2022 में अर्जेंटीना ने कतर में आयोजित फीफा विश्व कप भी जीता था।

error: Content is protected !!