SEHER क्रेडिट एजुकेशन कार्यक्रम

महिला उद्यमिता मंच (WEP) और ट्रांसयूनियन CIBIL द्वारा SEHER नामक एक क्रेडिट एजुकेशन कार्यक्रम लॉन्च किया गया। यह कार्यक्रम भारत में महिला उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता कंटेंट और व्यावसायिक कौशल के साथ सशक्त करेगा, जिससे उन्हें देश की अर्थव्यवस्था में आगे विकास और रोजगार पैदा करने के लिए आवश्यक वित्तीय साधनों की प्राप्ति में मदद मिलेगी।

महिला उद्यमिता मंच (Women Entrepreneurship Platform: WEP) सार्वजनिक-निजी भागीदारी प्लेटफॉर्म  है जिसे 2018 में नीति आयोग में शुरू  किया गया था और इसका उद्देश्य भारत में महिला उद्यमियों के लिए बेहतर माहौल बनाना है।

यह मंच WEP के फाइनेंसिंग वूमेन कोलैबोरेटिव (FWC) का हिस्सा है, जो अपनी तरह की पहली पहल है जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों के लिए  फण्ड प्राप्ति में तेजी लाना है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के उद्यम पंजीकरण पोर्टल (URP) के अनुसार, भारत में 63 मिलियन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम हैं, जिनमें से 20.5% महिलाओं के स्वामित्व वाले हैं, जो 27 मिलियन लोगों को रोजगार देते हैं।

error: Content is protected !!