RISC-V माइक्रोप्रोसेसर (DIR-V) कार्यक्रम

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने 27 अप्रैल को डिजिटल इंडिया RISC-V माइक्रोप्रोसेसर (DIR-V) कार्यक्रम शुरू किया है। इसका समग्र उद्देश्य भारत में भविष्य के लिए, दुनिया के लिए माइक्रोप्रोसेसरों के निर्माण को सक्षम बनाना और दिसंबर 2023 तक इंडस्ट्री-ग्रेड सिलिकॉन और डिजाइन हासिल करना है।

DIR-V मुख्य विशेषताएं

  • DIR-V कार्यक्रम स्टार्टअप्स, शिक्षाविदों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बीच साझेदारी की भूमिका निभाएगा, ताकि भारत दुनिया के लिए केवल एक RISC-V टैलेंट हब न हो , बल्कि दुनिया भर में सर्वर, मोबाइल डिवाइस, ऑटोमोटिव और माइक्रोकंट्रोलर के लिए चिप्स पर RISC-V सिस्टम का आपूर्तिकर्ता भी बने।
  • श्री राजीव चंद्रशेखर ने आईआईटी मद्रास के शक्ति प्रोसेसर ( SHAKTI Processor) और C-DAC द्वारा विकसित वेगा प्रोसेसर (VEGA Processor) के साथ DIR-V कार्यक्रम के डिजाइन और कार्यान्वयन के खाका का अनावरण किया। साथ ही सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को उत्प्रेरित करने के लिए भारत के सेमीकंडक्टर डिजाइन और इनोवेशन के लिए रणनीतिक रोडमैप का भी अनावरण किया।
  • RISC-V, ARM और x-86 के एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरा है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने अन्य वैश्विक RISC-V निर्माताओं के साथ भारत की विशेषज्ञता के सहयोग, योगदान और समर्थन के लिए RISC-V इंटरनेशनल में प्रीमियर बोर्ड के सदस्य के रूप में शामिल होने की योजना की भी घोषणा की है।

क्या है माइक्रोप्रोसेसर ?

  • सिंगल इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) पर बने कंप्यूटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) को माइक्रोप्रोसेसर कहा जाता है।
  • एक माइक्रोप्रोसेसर वाला डिजिटल कंप्यूटर जो सीपीयू के रूप में कार्य करता है उसे माइक्रो कंप्यूटर कहा जाता है।
  • माइक्रोप्रोसेसर में ट्रांजिस्टर, रजिस्टर और डायोड जैसे लाखों छोटे घटक होते हैं जो एक साथ काम करते हैं।

क्या है इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर (ISA)

  • एक इंस्ट्रक्शन सेट आर्किटेक्चर (Instruction Set Architecture: ISA) एक कंप्यूटर के अमूर्त मॉडल का हिस्सा है जो परिभाषित करता है कि CPU को सॉफ्टवेयर द्वारा कैसे नियंत्रित किया जाता है। ISA हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है, यह निर्दिष्ट करता है कि प्रोसेसर क्या करने में सक्षम है और साथ ही यह कैसे किया जाता है।
  • एक ISA की प्राप्ति, जैसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), को एक कार्यान्वयन कहा जाता है। व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले ISA में x86 और ARM, SPARC और VAX जैसे पुराने सिस्टम और Z80 और 6502 जैसे शुरुआती माइक्रोप्रोसेसर शामिल हैं।

क्या है RISC-V ?

  • RISC-V रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर (RISC) सिद्धांतों पर आधारित एक ISA है।
  • अधिकांश अन्य ISA डिज़ाइनों के विपरीत, यह एक ओपन सोर्स लाइसेंस के तहत प्रदान किया जाता है जिसके उपयोग के लिए शुल्क की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यह परियोजना 2010 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले में शुरू हुई थी।
  • हाल ही में इसका नाम बदलकर RISC-V इंटरनेशनल कर दिया गया, जिसे स्विट्जरलैंड में निगमित शामिल किया गया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!