रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) अभ्यास 2024
रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) अभ्यास दुनिया का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास है। RIMPAC 2024 द्विवार्षिक रिम ऑफ द पैसिफिक (RIMPAC) अभ्यास का 29वां संस्करण है।
इस अभ्यास का बंदरगाह चरण 27 जून से 07 जुलाई 2024 तक अमेरिका के हवाई के पर्ल हार्बर में आयोजित किया जा रहा है। RIMPAC-24 के समुद्री चरण को तीन उप-चरणों में विभाजित किया गया है।
भारतीय स्टील्थ फ्रिगेट INS शिवालिक भी अभ्यास में भाग ले रहा है। INS शिवालिक स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित 6000 टन वजनी गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट है।
RIMPAC अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व में आयोजित होता है और इस वर्ष लगभग 29 देशों की नौसेनाएं भाग ले रही हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास, RIMPAC-24 प्रतिभागियों के बीच सहकारी संबंधों को बढ़ावा देने और बनाए रखने के साथ-साथ एक अनूठा प्रशिक्षण अवसर प्रदान करता है, जो समुद्री मार्गों की सुरक्षा और दुनिया के महासागरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।