इंटरनेशनल शुगर आर्गेनाईजेशन (ISO) की 64वीं परिषद बैठक
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री ने 25 जून 2024 को भारत मंडपम (नई दिल्ली) में इंटरनेशनल शुगर आर्गेनाईजेशन (ISO) की 64वीं परिषद बैठक का उद्घाटन किया।
यह बैठक 27 जून, 2024 को संपन्न हुई। बैठक में 30 से अधिक देशों के विशेषज्ञों ने भाग लिया और गन्ना, चीनी और संबद्ध क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं, चुनौतियों और रणनीतियों पर चर्चा की।
इससे पहले, भारत ने 2012 में ISO परिषद की बैठक के 41वें सत्र की मेजबानी की थी।
इंटरनेशनल शुगर आर्गेनाईजेशन एक अद्वितीय अंतर-सरकारी निकाय है जो चर्चा, विश्लेषण, विशेष अध्ययन, पारदर्शी सांख्यिकी, सेमिनार, सम्मेलन और कार्यशालाओं के माध्यम से दुनिया के शुगर मार्केट की स्थितियों में सुधार के लिए समर्पित है।
इंटरनेशनल शुगर आर्गेनाईजेशन 1992 के इंटरनेशनल शुगर एग्रीमेंट (ISA) को प्रशासित करने के लिए मौजूद है।
इंटरनेशनल शुगर आर्गेनाईजेशन अंतर-सरकारी स्तर पर प्रमुख उत्पादक, उपभोक्ता और व्यापारिक देशों के बीच विचारों के आदान-प्रदान के लिए एकमात्र विश्वव्यापी मंच है। इंटरनेशनल शुगर आर्गेनाईजेशन लंदन में स्थित है। इसके 87 सदस्य देश हैं।