फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP)

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली के टर्मिनल-3 पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया।

फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI- TTP) भारत सरकार की एक पहल है, जिसे भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ़ इंडिया (OCI) कार्डधारकों के लाभ के लिए सोच-समझकर तैयार किया गया है।

यह कार्यक्रम ई-गेट्स या स्वचालित बॉर्डर गेट्स पर चलेगा जो इमिग्रेशन मंजूरी प्रक्रिया में इंसानी इंटरवेंशन को कम करेगा।

यह कार्यक्रम दो चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों को कवर किया जाएगा और दूसरे चरण में विदेशी यात्रियों को कवर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वचालित गेट्स (ई-गेट्स) के माध्यम से जांचे गए अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए त्वरित इमिग्रेशन रूट के माध्यम से विश्व स्तरीय आव्रजन सुविधाओं का विकास करके अंतर्राष्ट्रीय यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाना है।

FTI- TTP को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लागू किया जाएगा और इस कार्यक्रम के तहत यात्रियों की विभिन्न श्रेणियों के फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नोडल एजेंसी होगी।

FTI- TTP देश के 21 प्रमुख हवाई अड्डों पर शुरू किया जाएगा।

error: Content is protected !!