आजादी की अमृत कहानियां

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 26 अप्रैल को एक लघु वीडियो श्रृंखला ‘आजादी की अमृत कहानियां’ (Azadi Ki Amrit Kahaniyan) को लॉन्च किया जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाया गया है।

  • ‘आजादी की अमृत कहानियां’ एक प्रतिष्ठित पहल है जो महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और स्थिरता एवं अन्य विभिन्न विषयों पर भारतीयों की प्रेरणादायक एवं सुंदर कहानियों को सामने लाती है।
  • कहानियों के विविध सेट देश के हर कोने से भारतीयों को प्रेरित करना और सशक्त बनाना चाहते हैं। मंत्रालय और नेटफ्लिक्स ने वीडियो के पहले सेट का निर्माण करने के लिए सहयोग किया है जिसमें देश की सात महिला चेंज मेकर्स का वर्णन है जिन्होंने रुढिवादिता को तोड़ने के अपने अनुभव साझा किए हैं।
  • उन्हें प्रकृति की शक्तियों के रूप में प्रदर्शित किया जाता है क्योंकि वे इस बारे में बोलती हैं कि उनके लिए आज़ादी का क्या अर्थ है।

भारत के सात चेंजमेकर्स महिलाओं में शामिल हैं:

  • पिथौरागढ़ की पद्म पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् सुश्री बसंती देवी जिन्हें कोसी नदी को पुनर्जीवित करने में उनके योगदान के लिए जाना जाता है,
  • पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुश्री अंशु जामसेनपा, जिन्हें वर्ष 2017 में पांच दिनों में दो बार माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली दुनिया की पहली महिला होने का गौरव प्राप्त है ,
  • सुश्री हर्षिनी कान्हेकर जो भारत की पहली महिला फायर फाइटर हैं,
  • सुश्री पूनम नौटियाल , जो एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं और उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में मीलों पैदल चलकर सबको को टीका लगाती हैं,
  • डॉ. टेसी थॉमस भारत में मिसाइल परियोजना का नेतृत्व करने वाली पहली महिला वैज्ञानिक हैं,
  • सुश्री तन्वी जगदीश, भारत की पहली प्रतिस्पर्धी महिला स्टैंड-अप पैडलबोर्डर हैं ,और
  • सुश्री आरोही पंडित विश्व की सबसे युवा और पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने लाइट स्पोर्ट विमान में अकेले अटलांटिक महासागर व प्रशांत महासागर को पार किया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!