हट्टा गैस फील्ड
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ONGC ने विंध्य बेसिन के हट्टा गैस फील्ड (Hatta Gas Field) के पास एक स्मॉल स्केल लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) प्लांट स्थापित करने के लिए IOCL के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
दोनों पीएसयू तेल कंपनियों ने इस परियोजना के लिए 17 जून 2024 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
हट्टा एलएनजी संयंत्र की स्थापना से विंध्य बेसिन को श्रेणी II बेसिन से श्रेणी I बेसिन में अपग्रेड कर दिया गया है।
श्रेणी I बेसिन वे हैं जिनमें हाइड्रोकार्बन भंडार मौजूद हैं और जहाँ पहले से ही हाइड्रोकार्बन का उत्पादन हो रहा है।
श्रेणी-II वे बेसिन हैं जिनमें प्राप्ति योग्य संसाधन (Contingent resources) हैं लेकिन जिन्हें अभी तक निकालने योग्य भंडार और वाणिज्यिक उत्पादन में परिवर्तित नहीं किया गया है।
हट्टा में यह खोज पांच दशकों के निरंतर खोज के प्रयासों की परिणति है।