रक्षा मंत्रालय ने HAL से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू की

रक्षा मंत्रालय ने सरकारी एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से 90 हेलिकॉप्टर थल सेना के लिए और 66 हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना के लिए है।

खरीद परियोजना के लिए मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव के लिए अनुरोध (RFP) या प्रारंभिक निविदा जारी की गई है।

भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना द्वारा अधिग्रहित किए जाने वाले हेलीकॉप्टरों के साथ निविदा की कीमत ₹45,000 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।

बता दें कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर को प्रचंड के नाम से भी जाना जाता है, यह दुनिया का एकमात्र अटैक हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर उतर सकता है और उड़ान भर सकता है, जो इसे सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनाती के लिए आदर्श बनाता है।

यह हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को फायर करने में भी सक्षम है और दुश्मन के हवाई रक्षा अभियानों को नष्ट कर सकता है।  

ऐसा माना जा रहा है कि इसे सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इसे तैनात किया जा सकता है। इस पहल से हमारी इंडियन आर्मी की ताकत बढ़ाने में इसकी बड़ी भूमिका होने वाली है। यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। 

error: Content is protected !!