तरबूज: फिलिस्तीनियों के संघर्ष का प्रतीक

हाल ही में, भारतीय अभिनेत्री कानी कुश्रुति  ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी अत्यधिक प्रशंसित फिल्म “ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट” की स्क्रीनिंग के दौरान तरबूज (watermelon) के क्लच के साथ तस्वीर खिंचवाई।

गाजा पर इजरायल के चल रहे हमले के बीच, तरबूज के कटे फल को फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है। वास्तव में तरबूज को लंबे समय से फिलिस्तीनियों के संघर्ष का प्रतीक माना जाता है।

तरबूज को काटने पर फिलिस्तीनी झंडे के रंग  – लाल, हरा, काला और सफेद दिखाई देते हैं। यह इसे फ़िलिस्तीनी पहचान का एक उपयोगी प्रतीक बनाता है, खासकर तब जब 1967 के छह दिवसीय युद्ध के बाद इजरायल अधिकारियों द्वारा अक्सर फ़िलिस्तीनी झंडे को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी गई है।

बता दें कि तरबूज की खेती फिलिस्तीन में, वेस्ट बैंक से लेकर गाजा तक व्यापक रूप से की जाती है।

error: Content is protected !!