ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024: भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश

एनर्जी थिंक टैंक एम्बर ने “ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू 2024” (Global Electricity Review 2024) जारी किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2023 में जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया।

भारत 2015 में सौर ऊर्जा परिनियोजन में नौवें स्थान पर रहा।

सौर ऊर्जा ने 2023 में वैश्विक बिजली का रिकॉर्ड 5.5 प्रतिशत उत्पादन किया। वैश्विक ट्रेंड के अनुसार, भारत ने पिछले वर्ष (2023) अपनी 5.8 प्रतिशत बिजली सौर ऊर्जा से उत्पन्न की।

भारत में बिजली उत्पादन में सौर ऊर्जा का योगदान 2015 में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 5.8 प्रतिशत हो गया।

भारत ने 2023 में सौर ऊर्जा उत्पादन में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वृद्धि देखी (+18 टेरावाट घंटा या TWh). वृद्धि के मामले में प्रथम तीन स्थान पर चीन (+156 TWh), संयुक्त राज्य अमेरिका (+33 TWh) और ब्राजील (+22 TWh) रहा।

एम्बर की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वैश्विक सौर ऊर्जा उत्पादन 2015 की तुलना में छह गुना अधिक था।  

भारत के वार्षिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन (2023 में 1.18 गीगाटन) का लगभग आधा हिस्सा बिजली उत्पादन के कारण है, जिसे पूरा करने के लिए स्वच्छ उत्पादन स्रोतों को अपनाने में तेजी लाना होगा।  

error: Content is protected !!