लेटर रोगेटरी (Letter Rogatory)
दिल्ली पुलिस रूस को लेटर रोगेटरी (Letter Rogatory) भेजकर उस ईमेल आईडी का विवरण मांगने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और बाद में अदालत से संपर्क कर सकती है, जहां से 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम की धमकी के बारे में ईमेल भेजी गई थी।
पुलिस पहले ही जांच में सहायता के लिए CBI के माध्यम से इंटरपोल से अनुरोध कर चुकी है।
लेटर्स रोगेटरी किसी आपराधिक मामले की जांच या अभियोजन में सहायता प्राप्त करने के लिए एक देश की अदालत द्वारा दूसरे देश की अदालत को भेजे गए अनुरोध पत्र हैं।
दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 166A एक सक्षम न्यायालय के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजने की प्रक्रिया बताती है।
केंद्रीय प्राधिकरण यानी केंद्रीय गृह मंत्रालय की पूर्व सहमति के बिना लेटर रोगेटरी जारी करने का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाता है।