ऊर्जा प्रवाह-भारतीय तटरक्षक जहाज
ऊर्जा प्रवाह (Urja Pravaha) नाम के भारतीय तटरक्षक जहाज (सहायक बार्ज) को गुजरात के भरूच में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है। सहायक बज ऊर्जा प्रवाह 22 अप्रैल को कोच्चि पहुंचा और 2017 से यहां स्थित सहायक बार्ज ऊर्जा श्रोता (Urja Shrota) के अलावा तटरक्षक जिला मुख्यालय -4 (केरल और माहे) के संचालन कमान के अधीन होंगे।
- ऊर्जा प्रवाह 36.96 मीटर लम्बी है। इसे क्रमशः 50 टन, 10 टन और 40 टन की क्षमता वाले जहाज ईंधन, विमानन ईंधन और ताजे पानी के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- जहाज EEZ (अनन्य आर्थिक क्षेत्र) और लक्षद्वीप/मिनिकॉय द्वीपों सहित समुद्री परिचालन क्षेत्र में दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनात जहाजों के लिए जरुरी लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करेगा।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)