अखिल भारतीय घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण
अखिल भारतीय घरेलू उपभोक्ता व्यय सर्वेक्षण (All-India Household Consumer Expenditure Survey), जो आमतौर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा हर पांच साल में आयोजित किया जाता है, इस साल लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू होने वाला है।
- भारत के पास वर्ष 2011-12 के बाद से प्रति व्यक्ति घरेलू खर्च (per capita household spending) का कोई आधिकारिक अनुमान नहीं है।
- देश के विभिन्न हिस्सों में गरीबी के स्तर के अनुमानों पर पहुंचने के लिए और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) जैसे आर्थिक संकेतकों की समीक्षा करने के लिए इन डेटा का उपयोग किया जाता है। आमतौर पर, सर्वेक्षण जुलाई और जून के बीच आयोजित किया जाता है और इस वर्ष का सर्वेक्षण जून 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
- सर्वेक्षण के आधार पर घरेलू मासिक प्रति व्यक्ति उपभोक्ता व्यय (monthly per capita consumer expenditure: MPCE) और विभिन्न MPCE वर्गों में घरों और व्यक्तियों के वितरण का अनुमान , सर्वेक्षण का काम पूरा होने के लगभग एक साल बाद ही उपलब्ध हो सकता है।
- परिणामों में ग्रामीण और शहरी हिस्सों के लिए अलग-अलग डेटा सेट शामिल होंगे, और प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक-आर्थिक समूहों के लिए अलग-अलग खर्च पैटर्न भी शामिल होंगे।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)