खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 की शुरूआत

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने 24 अप्रैल 2022 को बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के अवसर पर वर्चुअल तरीके से अपना संदेश दिया।

  • दूसरा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में किया गया।
  • कर्नाटक सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण के अनूठे समर्थन से जैन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021’ भारत का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा और महामारी के बाद सामूहिक भागीदारी वाली ये पहली प्रतियोगिता होगी।
  • इन खेलों का भुवनेश्वर में शुरुआती संस्करण खत्म होने के बाद ही ये महामारी फैल गई थी।
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 (केआईयूजी 2021) के जरिए कर्नाटक सरकार पर्यावरणीय स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
  • खेल के मैदान के बाहर इन खेलों में इस्तेमाल आने वाली हर चीज़ रीयूज़ेबल मटीरियल से बनी होगी।
  • मल्लखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेलों सहित 20 विभिन्न विषयों में 200 से ज्यादा विश्वविद्यालयों के लगभग 3879 प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेंगे।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!