स्वीडन आर्टेमिस एकॉर्ड पर हस्ताक्षर करने वाला विश्व का 38 वां देश बना

स्वीडन आर्टेमिस एकॉर्ड (Artemis Accords) पर हस्ताक्षर करने वाला विश्व का 38 वां देश बन गया है। ये एकॉर्ड  गैर-बाध्यकारी व्यवस्थाओं की एक सीरीज है जिसका उद्देश्य आउटर स्पेस में पालन किए जाने वाले मानदंडों को निर्धारित करना है।

आर्टेमिस एकॉर्ड की शुरुआत  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा 2020 में घोषणा की गई थी और अब इसके भारत और जापान सहित 38 हस्ताक्षरकर्ता हैं।

यह 1967 की बाह्य अंतरिक्ष संधि (Outer Space Treaty) के प्रमुख दायित्वों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करता है तथा रजिस्ट्रेशन कन्वेंशन, रेस्क्यू और रिटर्न एग्रीमेंट, वैज्ञानिक डेटा की सार्वजनिक रिलीज सहित जिम्मेदार व्यवहार की सर्वोत्तम प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

दुनिया में अंतरिक्ष यात्रा में अग्रणी देशों में से केवल संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और जापान ही इस समय आर्टेमिस एकॉर्ड के पक्षकार हैं।

error: Content is protected !!