रिंगवुडाइट

नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, इलिनोइस (अमेरिका) के शोधकर्ताओं ने पृथ्वी की सतह से 700 किमी नीचे रिंगवुडाइट (ringwoodite) नामक चट्टान में पानी का एक विशाल भंडार खोजा है, जो पृथ्वी के महासागरों के आकार का तीन गुना है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि सतह के नीचे यह छिपा हुआ महासागर, जो रिंगवुडाइट नामक नीली चट्टान के भीतर छिपा हुआ है, संभवतः पृथ्वी की सतह पर पानी का प्राथमिक स्रोत है।

इस भूमिगत महासागर का आकार पृथ्वी पर स्थित सभी महासागरों के कुल आयतन का तीन गुना है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, रिंगवुडाइट एक स्पंज की तरह है, जो पानी को सोख लेता है, रिंगवुडाइट की क्रिस्टल संरचना में कुछ विशेष है जो इसे हाइड्रोजन को आकर्षित करने और पानी को रोके रखने में मदद कर रहा है।

error: Content is protected !!