TSAT-1A सैटेलाइट
टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने अपने सब-मीटर ऑप्टिकल सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया है।
TSAT-1A को स्पेसX के बैंडवैगन-1 मिशन के साथ लॉन्च किया गया था।
TSAT-1A को स्पेसX के फाल्कन 9 रॉकेट ने अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। TSAT-1A को कर्नाटक में टाटा एडवांस्ड के असेंबली, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग (AIT) प्लांट में असेंबल किया गया था।
TSAT-1A हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑप्टिकल उपग्रह तस्वीर प्रदान करेगा। यह भारतीय निजी क्षेत्र में निर्मित पहला सैन्य ग्रेड भू-स्थानिक उपग्रह है।