एजाडिरेक्टिन (Azadirachtin)

स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (JNU) के शोधकर्ताओं ने नीम के पत्तों और फलों की छवियों के आधार पर नीम के फलों में मेटाबोलाइट सामग्री के स्तर को कम या अधिक होने का अनुमान लगाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण विकसित किया है।

AI-आधारित अप्रोच हाई परफॉरमेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी (HPLC) जैसे विश्लेषणात्मक उपकरणों के उपयोग को अनावश्यक बनाता है।

नीम के फलों का प्रमुख मेटाबोलाइट एजाडिरेक्टिन (azadirachtin) है। इसका उपयोग जैव कीटनाशक के रूप में किया जाता है।

सीड कर्नेल में एजाडिरेक्टिन की मात्रा एक पेड़ से दूसरे पेड़ में अलग-अलग होती है।

error: Content is protected !!