तेलंगाना के फणीगिरी में ऐतिहासिक सिक्के के भंडार की खोज

तेलंगाना के विरासत विभाग ने हाल ही में राज्य की राजधानी हैदराबाद से 110 किमी दूर स्थित प्रसिद्ध बौद्ध विरासत स्थल फणीगिरी (Phanigiri) में सिक्के के भंडार का पता लगाया है।

यहां चल रही खुदाई के दौरान 29 मार्च को  मिट्टी के एक  बर्तन में सीसे के सिक्के मिले थे। सिक्कों की संख्या 3,730 है, जिनके अग्र भाग पर हाथी का चिह्न और पृष्ठ भाग पर उज्जैन का चिह्न अंकित है।

अध्ययन से यह निष्कर्ष निकला कि ये सिक्के इक्ष्वाकु शासन काल के हैं। सातवाहन शक्ति के पतन के बाद  इक्ष्वाकु वंश  ने लगभग तीसरी और चौथी शताब्दी में  कृष्णा नदी की पूर्वी घाटी में शासन किया था।

फणीगिरी गांव का नाम पहाड़ी के आकार के कारण पड़ा, जो सांप के फन जैसा प्रतीत होता है। संस्कृत में फणी शब्द का अर्थ है सांप और गिरि का अर्थ है पहाड़ी।

ऐसा माना जाता है कि फणीगिरि, दक्कन के पश्चिम और पूर्वी तट को जोड़ने वाले प्राचीन व्यापार मार्ग (दक्षिणापथ) पर पहाड़ी की चोटी पर सामरिक रूप से स्थित महत्वपूर्ण बौद्ध मठों में से एक था।

error: Content is protected !!