डिजिटल हेल्थ प्रमोटर प्रोटोटाइप S.A.R.A.H.
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ‘मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार’ पर ध्यान केंद्रित करते हुए, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित एक डिजिटल हेल्थ प्रमोटर प्रोटोटाइप S.A.R.A.H. के लॉन्च की घोषणा की है।
S.A.R.A.H. स्वास्थ्य के लिए एक स्मार्ट AI रिसोर्स असिस्टेंट है जो नए लैंग्वेज मॉडल और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके AI संचालित स्वास्थ्य सूचना अवतारों के विकास का प्रतिनिधित्व करता है।
यह किसी भी डिवाइस पर यूजर्स को 8 भाषाओं में कई स्वास्थ्य विषयों पर 24 घंटे सलाह दे सकता है।
S.A.R.A.H., जिसे सारा के नाम से भी जाना जाता है, कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी और मधुमेह सहित दुनिया में अकाल मृत्यु के कुछ प्रमुख कारणों के जोखिम कारकों की बेहतर समझ विकसित करने में लोगों की सहायता करने की क्षमता रखती है।