प्रतुष (PRATUSH) टेलीस्कोप
प्रतुष/PRATUSH (Probing ReionizATion of the Universe using Signal from Hydrogen) एक प्रस्तावित हाई-रिज़ॉल्यूशन रेडियो दूरबीन है जिसे चंद्रमा के फार साइड पर स्थापित किया जाएगा।
PRATUSH का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सक्रिय सहयोग से बेंगलुरु में रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (RRI) द्वारा किया जा रहा है। यह डार्क ऐज (कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड विकिरण के प्रारंभिक प्रकीर्णन और शुरुआती तारों के जन्म के बीच की अवधि) से सिग्नल प्राप्त करेगा।
बता दें कि पृथ्वी पर, ऑप्टिकल टेलीस्कोप (जो लॉन्ग वेवलेंथ पर विजिबल लाइट एकत्र करते हैं) और रेडियो टेलीस्कोप (जो लोवेस्ट वेवलेंथ के साथ रेडियो तरंगें एकत्र करते हैं) को पृथ्वी के वायुमंडल की परतों के माध्यम से देखना पड़ता है।
ऑप्टिकल उपकरणों के लिए प्रदूषित आकाश के माध्यम से देखना कठिन होता जा रहा है, वहीं रेडियो दूरबीनों को रेडियो और टीवी सिग्नलों से भी जूझना पड़ता है जो रडार सिस्टम, विमान और उपग्रहों द्वारा उपयोग किए जाने वाले संचार चैनलों से विद्युत चुम्बकीय ‘हिस’ के शोर को बढ़ाते हैं।
इसलिए वैज्ञानिक अब चंद्रमा पर रेडियो टेलीस्कोप स्थापित करने को सोच रहे हैं ताकि उसे ब्रह्मण्ड से सिग्नल प्राप्त करने में किसी बाधा का सामना नहीं करना पड़े। प्रतुष इसी प्रयास का हिस्सा है।