डेफकनैक्ट 2.0 के दौरान iDEX प्राइम की शुरूआत
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 22 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली में डेफकनैक्ट 2.0 (DefConnect 2.0) के दौरान इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (Innovations for Defence Excellence: iDEX) प्राइम और छठे डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (Defence India Start-up Challenge: DISC 6) की शुरूआत की।
- iDEX प्राइम का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में लगातार बढ़ते स्टार्ट-अप की मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को सहयोग करना है।
- रक्षा मंत्री ने 38 प्रॉब्लम स्टेटमेंट के साथ DISC 6 की भी शुरूआत की। तीनों सेवाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के कुछ रक्षा उपक्रमों (डीपीएसयू) के अलावा, जो पहले के संस्करणों में भाग ले चुके हैं, DISC 6 नवगठित सात रक्षा कंपनियों, भारतीय तटरक्षक और गृह मंत्रालय के अंतर्गत कुछ संगठनों की पहली बार भागीदारी का गवाह है।
- प्रॉब्लम स्टेटमेंट का संबंध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), आधुनिक इमेजिंग, सेंसर सिस्टम, बिग डेटा एनालिटिक्स और स्वायत्त मानव रहित सिस्टम और सुरक्षित संचार से है।
- DISC 5, ओपन चैलेंज (ओसी 2 और 3) के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया और इस आयोजन के दौरान उद्योग के दिग्गजों के साथ दो सत्र आयोजित किए गए। इसके अलावा, iDEX- रक्षा नवोन्मेष संगठन (iDEX-DIO) द्वारा समर्थित स्टार्ट-अप की प्रभावशाली श्रृंखला की एक अचल प्रदर्शनी उभरते हुए उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लगाई गई।
- अपने संबोधन में, श्री राजनाथ सिंह ने डेफकनैक्ट 2.0 को देश के बढ़ते तकनीकी कौशल का प्रतीक और भारतीय रक्षा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के निरंतर विकास का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि यह आईडीईएक्स पहल की सफलता का संकेत है जिसने अनेक नई और स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के विकास में मदद की है।
- इस अवसर पर इनोवेट4डिफेंस इंटर्नशिप (i4D) का तीसरा संस्करण भी शुरू किया गया, जिसमें पूरे भारत के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए गए। इसके अलावा, डेफकनैक्ट 2.0 के दौरान एक डीआईओ ई-पुस्तिका और ‘रनवे फॉर इनोवेशन’ ई-कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया गया।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)