कॉसमॉस मालाबारिकस परियोजना

Image credit: Twitter @vijayanpinarayi

केरल सरकार ने कॉसमॉस मालाबारिकस परियोजना (Cosmos Malabaricus project) के लिए 21 अप्रैल को नीदरलैंड के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया।

  • इस परियोजना का उद्देश्य 18 वीं शताब्दी के डच दस्तावेजों का उपयोग करके केरल के इतिहास पर और प्रकाश डालना है।
  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और भारत में डच राजदूत मार्टन वैन डेन बर्ग की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • कॉसमॉस मालाबारिकस परियोजना को केरल काउंसिल फॉर हिस्टोरिकल रिसर्च (केसीएचआर), राष्ट्रीय अभिलेखागार और नीदरलैंड में लीडेन विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • यह प्रोजेक्ट छह साल में पूरा होगा।
  • परियोजना के हिस्से के रूप में, केरल के छात्रों को लीडेन विश्वविद्यालय में मास्टर ऑफ आर्ट्स कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जबकि नीदरलैंड के छात्रों को केसीएचआर में इंटर्नशिप करने की अनुमति होगी।
  • यह परियोजना मालाबार पर 18वीं सदी के डच दस्तावेजों से संबंधित है, जिन्हें केरल में 1643 और 1852 के बीच की अवधि के बारे में जानकारी का सबसे व्यापक स्रोत माना जाता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!