होमोसेप एटम-भारत का पहला सेप्टिक टैंक/मैनहोल क्लीनिंग रोबोट
भारत का पहला सेप्टिक टैंक/मैनहोल क्लीनिंग रोबोट “होमोसेप एटम” (Homosep Atom) देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वच्छता अभियान को मजबूत कर रहा है।
यह हाथ से मैला उठाने/ढोने की कुप्रथा को खत्म करने के लिए एक संपूर्ण सलूशन प्रदान करता है। इसे IIT मद्रास के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी)-टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (TBI) में स्थापित स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है।
इस तकनीक में मैनुअल सफाई की जगह रोबोटिक सफाई ले लेती है।
IIT मद्रास का सोलिनास नामक स्टार्टअप ने स्वच्छता उद्देश्यों के लिए तंग संस्थानों का निरीक्षण, सफाई और प्रबंधन करने के लिए इस किफायती रोबोटिक सोल्युशन एकीकृत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विकसित किया है।
इससे मदुरै में मैनहोल की रुकावटों को साफ करने और सीवर ओवरफ्लो को कम करने में मदद मिली। होमोसेप एटम का उपयोग चेन्नई की घनी आबादी वाले क्षेत्रों की तंग गलियों में भी किया गया।