कस्कुटा डोडर (Cuscuta dodder)
उत्तरी अमेरिका की नेटिव इनवेसिव वीड कस्कुटा डोडर (Cuscuta dodder) धीरे-धीरे तमिलनाडु के चेंगलपेट के जंगलों और वेदांथंगल पक्षी अभयारण्य को अपनी चपेट में ले रहा है, जिससे स्थानीय वनस्पति, पारिस्थितिकी और प्रवासी पक्षियों के हैबिटेट को खतरा हो रहा है।
कस्कुटा डोडर, बिना जड़ों वाली एक परजीवी बेल है। यह कई संरक्षित जंगलों में कई एकड़ पेड़ों पर फ़ैल चुका है और भारत के सबसे पुराने पक्षी अभयारण्य वेदांथंगल के अंदर फैलना शुरू हो गई है।
जब शोध टीम ने हाल ही में वेदानथंगल का दौरा किया, तो उसे बैरिंगटनिया पेड़ों की कैनोपी को कवर करने वाला पौधा मिला, जो घोंसले के लिए प्रवासी वाटर बर्ड्स द्वारा पसंद किए जाते हैं। वनस्पति शास्त्रियों का कहना है कि यह होलोपैरासिटिक पौधा होस्ट पौधे पर एक छतरी बनाता है।