करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा- 13 फरवरी 2024

GS TIMES मासिक कम्पाइलेशन करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसका लक्ष्य 1 करोड़ घरों को रोशन करना है।
2. योजना के तहत परिवारों को हर महीने 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
उपर्युक्त  कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Ans (a)

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘काजी नेमू’ (साइट्रस लेमन) को राज्य फल घोषित किया है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) ओडिशा
(d) असम
उत्तर (d)

प्रश्नः भारत सरकार के निम्नलिखित में से किस विभाग ने नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (NDGRS) लॉन्च किया है?
(a) भूमि संसाधन विभाग
(b) उपभोक्ता मामले विभाग
(c) उच्च शिक्षा विभाग
(d) ग्रामीण विकास विभाग
Ans (a)

 UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः फरवरी 2024 में सुफलम स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किसके लिए किया गया था?
(a) एससी/एसटी उद्यमी
(b) नवीकरणीय ऊर्जा उद्यमी
(c) खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी
(d) जेनेरिक दवा उद्यमी
उत्तर (c)

प्रश्नः भारत सरकार की किस पहल ने 9वां गवटेक पुरस्कार जीता है?
(a) को-विन
(b) गवर्नमेंट ई मार्केट
(c) यूपीआई
(d) iRASTE
उत्तर (d)

UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रश्नः फरवरी 2024 में भारत के प्रधान मंत्री ने किस देश में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया?
(a) सऊदी अरब
(b) ओमान
(c) यूएई
(d) कतर
उत्तर (c)

प्रश्नः वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट-2024 में किस शहर ने दुनिया की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए समझौता किया है?
(a) दुबई
(b) सिंगापुर
(c) बैंकॉक
(d) दोहा
उत्तर (a)

सब्सक्राइब मासिक कम्पाइलशन PDF: प्रतिमाह QUIZ, उत्तर और व्याख्या की कम्पाइलेशन PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रश्नः विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) दुबई
(b) सिंगापुर
(c) लंदन
(d) दोहा
उत्तर (a)

प्रश्नः केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने किस शहर को “जल योद्धा” (वाटर वैरियर) शहर के रूप में चुना है?
(a) इंदौर
(b) कोच्चि
(c) नोएडा
(d) चंडीगढ़
उत्तर (c)

ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF for 12 months ). Pay directly to 9818187354 (Google Pay or Paytm or Phone pe) and WHATAPP to 9818187354/7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES

PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें

error: Content is protected !!