XGS-PON: 10-गीगाबिट-कैपेबल सिमेट्रिक पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क
सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DoT) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (आईआईटी-के) ने ’10-गीगाबिट-कैपेबल सिमेट्रिक पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (यानी, XGS-PON) ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (OLT) और ऑप्टिकल नेटवर्क यूनिट (ONU) के लिए प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
दूरसंचार विभाग की दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (TTDF) योजना के तहत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस परियोजना के तहत, आईआईटी खड़गपुर XGS-PON ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल और ऑप्टिकल नेटवर्क यूनिट के लिए प्रोटोटाइप विकसित करेगा।
यह कल्पना की गई है कि यह परियोजना अत्याधुनिक 10 Gbps अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम एक्सेस नेटवर्क प्रौद्योगिकी समाधान के नए डिजाइन, विकास और व्यावसायीकरण को जन्म देगी। इससे भारत में किफायती ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं के विकास में मदद मिलेगी।