अंतरिम बजट 2024-25: तीन आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रम की घोषणा

अंतरिम बजट 2024-25 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर कार्यक्रम (economic railway corridor programmes) लागू करेगा। ये हैं:

  • ऊर्जा आर्थिक गलियारा: ऊर्जा, खनिज और सीमेंट गलियारा
  • रेल सागर: पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर
  • अमृत चतुर्भुज: उच्च यातायात घनत्व गलियारा

इन कार्यक्रमों के तहत 11 लाख करोड़ रुपये के निवेश वाली कुल 434 परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए पीएम गति शक्ति के तहत इन परियोजनाओं की पहचान की गई है।

वे लॉजिस्टिक्स एफिसिएंसी में सुधार करेंगे और लागत कम करेंगे।

उच्च यातायात गलियारों के परिणामस्वरूप रेल मार्गों पर रेलगाड़ियों की भीड़-भाड़ कम होने से यात्री ट्रेनों के संचालन में सुधार करने में भी मदद मिलेगी, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों को सुरक्षित और अपने गंतव्य पर शीध्र पहुँचने में मदद मिलेगी।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साथ, ये तीन आर्थिक गलियारा कार्यक्रम भारत की जीडीपी वृद्धि को गति देंगे और लॉजिस्टिक लागत को कम करेंगे।

error: Content is protected !!