संशोधित “पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (PKC-ERCP)

संशोधित “पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (संशोधित PKC-ERCP) लिंक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए 28 जनवरी 2024 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस परियोजना में मूल पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के साथ एकीकृत करने की योजना बनाई गई है ताकि इसे भारत सरकार के नदियों को जोड़ने (interlinking of rivers) की नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान (NPP) कार्यक्रम के तहत एक इंटर-स्टेट नदी जोड़ परियोजना के रूप में लागू किया जा सके।  

नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान (NPP) के तहत पार्वती-कालीसिंध-चंबल (PKC) लिंक परियोजना की व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार की गई और फरवरी-2004 में संबंधित राज्य सरकारों को वितरित की गई थी।

इस लिंक परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्यों में कुल 5.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रदान करने के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के 13 जिले तथा मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र  में पेयजल और औद्योगिक उपयोग के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।  

संशोधित PKC लिंक परियोजना चंबल बेसिन के उपलब्ध जल संसाधनों का अधिकतम और आर्थिक रूप से उपयोग करने में मदद करेगी।  

error: Content is protected !!