नासा ने मार्स हेलीकॉप्टर ‘इंजेनुइटी’ के साथ फिर से संपर्क स्थापित किया

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 21 जनवरी 2024 को मंगल ग्रह पर भेजे गए अपने हेलीकॉप्टर इंजेनुइटी (Ingenuity) के साथ फिर से संपर्क स्थापित कर लिया है।

गौरतलब है कि लाल ग्रह मंगल पर अपनी 72वीं उड़ान के अंत में इसके साथ संचार टूट गया था।

छोटा रोबोटिक हेलिकॉप्टर इंजेनुइटी किसी अन्य ग्रह पर संचालित, नियंत्रित उड़ान भरने वाला पहला एयरक्राफ्ट है।

30 जुलाई, 2020 को, नासा ने मंगल ग्रह की ओर एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया, जिसमें पर्सिवियरेंस रोवर था, जिसके साथ इंजेनुइटी (Ingenuity) हेलीकॉप्टर भी भेजा गया था।

18 फरवरी, 2021 को पर्सिवियरेंस सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर उतरा। हालांकि, इंजेनुइटी 4 अप्रैल 2021 को जाकर मंगल को स्पर्श किया

इस हेलिकॉप्टर ने 19 अप्रैल, 2021 को मंगल ग्रह पर अपनी पहली उड़ान भरी। यह 10 फीट की ऊंचाई तक उठा, 30 सेकंड तक मंडराता रहा और फिर वापस जमीन पर उतर आया।

नासा के अनुसार, मंगल ग्रह पर उड़ान भरना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इस लाल ग्रह का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी का एक तिहाई काफी है। इसी तरह इसका वायुमंडल बहुत पतला है।

मंगल ग्रह का वायुमंडल पृथ्वी की तुलना में केवल 1% सघन (प्रेशर) है।

error: Content is protected !!