एक्सरसाइज अयुत्थाया (Ex-Ayutthaya)

भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के बीच पहला द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास “एक्सरसाइज अयुत्थाया” (Ex-Ayutthaya) 20 से 23 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था।

इस अभ्यास के प्रथम संस्करण में स्वदेशी रूप से निर्मित भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश और आईएन LCU 56 ने भाग लिया।

इंडो-थाई द्विपक्षीय अभ्यास को ‘एक्स-अयुत्थाया’ नाम दिया गया था, जिसका शाब्दिक अर्थ है ‘अजेय’ या ‘अपराजेय‘, और यह दो सबसे पुराने शहरों भारत के अयोध्या (Ayodhya) और थाईलैंड के अयुत्थाया (Ayutthaya) की ऐतिहासिक विरासतें, समृद्ध सांस्कृतिक संबंध और कई शताब्दियों से चली आ रही साझा ऐतिहासिक कथाओं के महत्व का प्रतीक है।

इस प्रथम द्विपक्षीय अभ्यास के साथ भारत-थाईलैंड समन्वित गश्ती (इंडो-थाई कॉर्पेट) का 36 वां संस्करण भी आयोजित किया गया था। दोनों नौसेनाओं के समुद्री गश्ती विमानों ने अभ्यास के समुद्री चरण में भाग लिया।

error: Content is protected !!