दृष्टि 10 मानवरहित हवाई यान
भारत के नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने 10 जनवरी 2024 को हैदराबाद में ‘दृष्टि 10 मानवरहित हवाई यान (Unmanned Aerial Vehicle: UAV)’ का अनावरण किया।
प्रमुख तथ्य
इसके शामिल होने से नौसैनिक क्षमताओं में वृद्धि होगी तथा समुद्री निगरानी और टोही में देश की तैयारी मजबूत होगी।
दृष्टि 10 स्टारलाइनर मानवरहित हवाई यान (‘Drishti 10) एक एडवांस्ड खुफिया, निगरानी और टोही (ISR) प्लेटफॉर्म है, जिसे अदानी डिफेंस और एयरोस्पेस द्वारा विकसित किया गया है।
दृष्टि 10 स्टारलाइनर (Drishti 10 Starliner) की एंड्यूरेंस क्षमता 36 घंटे की है और यह 450 किलोग्राम की पर्याप्त पेलोड क्षमता सहन कर सकता है।
यह उड़ानयोग्यता (airworthiness) के लिए नाटो के STANAG 4671 (मानकीकृत अनुबंध 4671) द्वारा प्रमाणित एकमात्र सभी मौसम में काम करने वाला मिलिट्री प्लेटफार्म है।
इस UAV को अब नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल करने के लिए हैदराबाद से गुजरात के पोरबंदर ले जाया जाएगा।