ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया (GFAI) पहल

डेनमार्क ने सस्टेनेबल एनर्जी सोल्यूशन्स  क्षेत्र में भारत के साथ सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने और कार्बन न्यूट्रल की दिशा में अपने संयुक्त वैश्विक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए  ग्रीन फ्यूल्स एलायंस इंडिया (Green Fuels Alliance India: GFAI) पहल की घोषणा की है।

भारत में डेनिश दूतावास और डेनमार्क के महावाणिज्य दूतावास के नेतृत्व में, नया गठबंधन एक रणनीतिक पहल है जो डेनिश और भारत के उद्योगों और के बीच नवाचार, सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देकर ग्रीन हाइड्रोजन सहित ग्रीन फ्यूल क्षेत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

GFAI का प्राथमिक उद्देश्य एक ऐसे इकोसिस्टम की स्थापना करके भारत में सस्टेनेबल एनर्जी ग्रोथ को बढ़ावा देना है जो भारतीय और डेनिश दोनों क्षेत्रों के व्यवसायों, सरकारी संस्थाओं, अनुसंधान संस्थानों और वित्तीय हितधारकों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करता है।

error: Content is protected !!