टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने कैंसर के लिए ‘बायो-इमेजिंग बैंक’ की स्थापना की
मुंबई का टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMH) कैंसर विशेषज्ञों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रहा है। TMH ने कैंसर के लिए ‘बायो-इमेजिंग बैंक’ (Bio-Imaging Bank) की स्थापना की है।
यह अस्पताल कैंसर बीमारी को ध्यान में रखकर एल्गोरिदम तैयार करने के लिए डीप लर्निंग का उपयोग कर रहा है जो प्रारंभिक स्टेज के कैंसर का पता लगाने में मदद करता है।
इसने पिछले वर्ष 60,000 रोगियों के डेटा को बायोबैंक में शामिल किया है। बायो-इमेजिंग बैंक प्रोजेक्ट्स का व्यापक उद्देश्य इन मरीजों से जुड़े रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी इमेज को शामिल करने वाला एक मजबूत रिपॉजिटरी बनाना है, जो डाग्नोस्टिक जानकारी, आउटकम डेटा, उपचार विशिष्टताओं और अतिरिक्त मेटाडेटा से जटिल रूप से जुड़ा हुआ है।
यह रिसोर्स AI एल्गोरिदम के ट्रेनिंग, वेलिडेशन और गहन टेस्टिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। ट्यूमर इमेज बैंक के निर्माण में इमेज को सेगमेंट में बांटना और उन पर टिप्पणियां, ट्यूमर की रूपरेखा बनाना, विभिन्न विशेषताओं की पहचान करना और उन्हें वर्गीकृत करना शामिल है।
बायोप्सी आउटकम, हिस्टोपैथोलॉजी, इम्युनोहिस्टोकैमिस्ट्री रिपोर्ट और जीनोमिक सिक्वेंसिंग को विविध एल्गोरिदम विकसित करने के लिए इमेजेज और डायग्नोस्टिक डेटा के साथ को-रिलेट किया जाता है।
यह एप्रोच टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल को अलग-अलग प्रकार क ट्यूमर के लिए एल्गोरिदम विकसित करने, इमेजेज की स्टडी से सीधे उपचार रिस्पांस का आकलन करने और अनावश्यक कीमोथेरेपी से बचने में मदद करेगी।