करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-5 & 6 जनवरी 2024
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः आदित्य-L1 अंतरिक्ष यान के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसे 2 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था।
2. यह 2 जनवरी 2024 को L1 बिंदु पर पहुंच गया।
3. इसमें 4 पेलोड हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Ans (a)
प्रश्नः ‘व्हाई भारत मैटर्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अश्विनी वैष्णव
(b) निर्मला सीतारमण
(c) एस जयशंकर
(d) पीयूष गोयल
उत्तर (c)
प्रश्नः जनवरी 2024 में “द बीच गेम्स” का आयोजन कहां किया गया?
(a) कदमत बीच
(b) घोघला बीच
(c) कोवलम बीच
(d) रुशिकोंडा बीच
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत ने 2030 तक मिशन नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने में भारतीय रेलवे को सहयोग देने के लिए किस संगठन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) यूएसएआईडी (यूसऐड)
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक
उत्तर (c)
प्रश्न: इसरो के आदित्य- L1 अंतरिक्ष यान को L1 पॉइंट हेलो ऑर्बिट तक पहुंचने में कितने दिन लगे?
(a) 118 दिन
(b) 127 दिन
(c) 135 दिन
(d) 151 दिन
उत्तर (b)
प्रश्नः पृथ्वी से कितनी दूरी पर इसरो का आदित्य-L1 अंतरिक्ष यान हेलो ऑर्बिट में स्थित है?
(a) 12 लाख किलोमीटर
(b) 15 लाख किलोमीटर
(c) 24 लाख किलोमीटर
(d) 28 लाख किलोमीटर
उत्तर (b)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल में खबरों में रही शॉर्ट-सेलिंग क्या है?
(a) लगातार घाटे के बाद कंपनी को बेचना
(b) लागत मूल्य से कम कीमत पर सामान बेचना
(c) उस शेयर को बेचना जो अपने पास नहीं हो
(d) उत्पादन से पहले उत्पाद बेचना
उत्तर (c)
प्रश्नः जनवरी 2024 में किस नौसैनिक जहाज ने अरब सागर में अपहृत एमवी लीला नोरफोक जहाज के चालक दल के सदस्यों को बचाया?
(a) आईएनएस चेन्नई
(b) आईएनएस कोच्चि
(c) आईएनएस कोलकाता
(d) आईएनएस तलवार
उत्तर (a)
प्रश्नः किस अस्पताल ने एक छत के नीचे टेस्ट की सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने ओपीडी ब्लॉक में भारत की पहली स्मार्ट लैब शुरू की है?
(a) मेदांता, गुड़गांव
(b) एम्स, नई दिल्ली
(c) सर गंगा राम अस्पताल
(d) सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली
उत्तर (b)
प्रश्नः दुबई में क्लाइमेट कॉन्सर्ट में 140 भाषाओं में गाना गाने का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है?
(a) रवीका सुरेश
(b) पार्वती रमेश
(c) रचिता गणेश
(d) सुचेता सतीश
उत्तर (d)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251