तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल
केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 4 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में तूर दाल (अरहर दाल) उत्पादक किसानों के पंजीकरण, तुर दाल खरीद एवं उसके भुगतान के लिए तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल (Tur Dal Procurement Portal) लॉन्च किया।
यह पोर्टल भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) द्वारा विकसित किया गया है।
इस पोर्टल के जरिए किसान सरकारी खरीद एजेंसियों को तुअर दाल बेच सकते हैं।
किसान इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी तुर दाल उपज NAFED और NCCF को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या बाजार मूल्य पर बेच सकेंगे।
सरकार के मुताबिक, इस कदम से भारत को तीन साल के भीतर दालों पर आयात निर्भरता खत्म करने में मदद मिलेगी।
किसानों का पोर्टल पंजीकरण सीधे या PACS और फार्मर्स प्रोड्यूस आर्गेनाईजेशन (FPO) के माध्यम से किया जा सकता है।
किसानों को भुगतान NAFED द्वारा सीधे उनके मैप किए गए बैंक खाते में सीधे बैंक हस्तांतरण के माध्यम से किया जाएगा और बीच में कोई एजेंसी शामिल नहीं होगी।
बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए नेफेड और NCCF सरकार की ओर से दालों की खरीद करेंगे। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि 2013-14 में देश का किसान 19 मिलियन मीट्रिक टन दलहन का उत्पादन करता था जबकि 2022-23 में 26 मिलियन मीट्रिक टन करता है।