करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-3 जनवरी 2024
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 60रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 9818187354/ 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत ने स्क्वायर किलोमीटर ऐरे ऑब्जर्वेटरी (SKAO) परियोजना में भारत की भागीदारी को मंजूरी दी है। SKAO का वैश्विक मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर (a)
प्रश्नः हाटी समुदाय को किस राज्य की अनुसूचित जनजाति सूची में जोड़ा गया है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
उत्तर (b)
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने “पोइला बोइसाख” को राज्य दिवस घोषित किया है?
(a) असम
(b) त्रिपुरा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) ओडिशा
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः पश्चिम बंगाल सरकार ने “बांग्लार माटी बांग्लार जोल” गीत को राज्य गीत घोषित किया है, जिसके लेखक हैं:
(a) काजी नजरूल इस्लाम
(b) मोहितलाल मजूमदार
(c) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर (d)
प्रश्न: आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) मनरेगा योजना के श्रमिकों के लिए कब से अनिवार्य हो गई है?
(a) 2 अक्टूबर, 2023
(b) 15 अगस्त, 2023
(c) 25 दिसंबर, 2023
(d) 1 जनवरी, 2024
उत्तर (d)
प्रश्नः किस देश ने हिम तेंदुए को अपना राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है?
(a) मंगोलिया
(b) कजाकिस्तान
(c) ताजिकिस्तान
(d) किर्गिस्तान
Ans (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: किस देश ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में एक केस दायर किया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि इज़राइल गाजा में “नरसंहार कृत्यों” में संलग्न है?
(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) मिस्र
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) सऊदी अरब
Ans (a)
प्रश्नः किस संगठन ने “ग्रीन कवर इंडेक्स” विकसित करने और रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(b) भारतीय वन सर्वेक्षण
(c) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय
(d) भारतीय रेलवे
उत्तर (a)
प्रश्नः किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए ‘गुणोत्सव 2024’ लॉन्च किया है?
(a) उत्तराखंड
(b) पश्चिम बंगाल
(c) असम
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर (c)
प्रश्नः कैंडिडेट्स टूर्नामेंट किस खेल से संबंधित है?
(a) बैडमिंटन
(b) रोइंग
(c) शतरंज
(d) फेंसिंग
उत्तर (c)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251