प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप में लो टेम्परेचर थर्मल डिसेलिनेशन (LTTD) संयंत्र का उद्घाटन किया
प्रधान मंत्री ने 3 जनवरी, 2024 को लक्षद्वीप के कदमत (Kadmat) द्वीप में लो टेम्परेचर थर्मल डिसेलिनेशन (LTTD) संयंत्र का उद्घाटन किया। इससे प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर स्वच्छ पेयजल का उत्पादन होगा।
लो टेम्परेचर थर्मल डिसेलिनेशन (LTTD)
LTTD एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत समुद्री सतह के गर्म जल को कम दबाव पर फ़्लैश वाष्पित किया जाता है और इस वाष्प को ठंडे गहरे समुद्र के जल के साथ संघनित किया जाता है। संघनन (Condensation) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा हवा में मौजूद जलवाष्प को तरल पानी में बदल दिया जाता है।
LTTD तकनीक के लिए समुद्री जल के ट्रीटमेंट से पहले और बाद में किसी भी रासायनिक ट्रीटमेंट की आवश्यकता नहीं होती है और इस प्रकार प्रदूषण की समस्याएं न्यूनतम होती हैं और द्वीप क्षेत्रों के लिए उपयुक्त होती हैं।
चूंकि किसी अपशिष्ट उपचार की आवश्यकता नहीं है, यह अन्य विलवणीकरण (desalination) प्रक्रियाओं की तुलना में रखरखाव की कम समस्या उत्पन्न होती है और इस प्रकार रखरखाव की लागत भी कम होती है।
इंस्टीट्यूट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (NIOT) ने लो टेम्परेचर थर्मल डिसेलिनेशन (LTTD) तकनीक विकसित की है।