विदेश मंत्रालय ने “प्रोजेक्ट प्रयास” लॉन्च किया
अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (18 दिसंबर) के अवसर पर भारत के विदेश मंत्रालय ने 21 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में “प्रोजेक्ट प्रयास/PRAYAS (प्रमोटिंग रेगुलर & असिस्टेड माइग्रेशन एंड स्किल्ड प्रोफेशनल्स)” लॉन्च किया।
इस प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल माइग्रेशन आर्गेनाईजेशन (IOM) विकास निधि ने सहायता प्रदान की है।
इस परियोजना में राज्यों के बीच बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा करने और अंतर्राष्ट्रीय माइग्रेशन साइकिल से संबंधित मामलों पर विदेश मंत्रालय के साथ बेहतर कनेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक रोडमैप के विकास की परिकल्पना की गई है।
यह परियोजना IOM इंडिया और भारतीय विश्व मामलों की परिषद (ICWA) के बीच एक संयुक्त सहयोग है।
इस परियोजना का उद्देश्य सुरक्षित और व्यवस्थित प्रवासन को बढ़ावा देना है।