भारत और ADB के बीचऔद्योगिक गलियारा विकास हेतु 250 मिलियन डॉलर के लोन पर समझौता
भारत और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (सब-प्रोग्राम 2) के तहत 250 मिलियन डॉलर के पॉलिसी-बेस्ड लोन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसका उद्देश्य भारत के इंडस्ट्रियल लैंडस्केप को बढ़ाना, मैन्युफैक्चरिंग कॉम्पेटिटिवनेस को मजबूत करना, नेशनल वैल्यू चैन को मजबूत करना तथा रीजनल और ग्लोबल वैल्यू चैन के साथ संबंधों को बढ़ावा देना है, जिससे अंततः हाई क्वालिटी वाली नौकरियां पैदा होंगी।
राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP)
यह समझौता अक्टूबर 2021 में सब-प्रोग्राम 1 के तहत ADB द्वारा 250 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी के बाद की कड़ी है। अक्टूबर 2021 में राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (NICDP) के लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NICDP को 2016 में लॉन्च किया गया और 2020 में अपडेट किया गया। इसका लक्ष्य NICDP डिज़ाइनेटेड इंडस्ट्रियल इकनोमिक क्लस्टर्स की योजना और प्रबंधन में सुधार करना, 11 औद्योगिक गलियारों में प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर और विनिर्माण निवेश को आकर्षित करना है।
दूसरे सब-प्रोग्राम का लक्ष्य इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकास के लिए ग्रीन फाइनेंस सहित वैकल्पिक वित्तपोषण स्रोत पेश करना है।
यह औद्योगिक कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने और इन क्षेत्रों में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन प्रैक्टिसेज को शामिल करने पर भी जोर देता है।