रेडियो अक्ष-दृष्टिहीन के लिए देश का पहला रेडियो चैनल
दृष्टिहीन लोगों के लिए देश का पहला रेडियो चैनल, जिसका नाम ‘रेडियो अक्ष’ (Radio Aksh) है, को नागपुर में लॉन्च किया गया है। ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन नागपुर और समृद्धि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम), इस अवधारणा के अग्रदूत के रूप में काम कर रहे हैं जो नेत्रहीनों की मदद करेगा।
- यह अवधारणा दृष्टिहीन लोगों को उनके डिजिटल उपकरणों पर उपलब्ध कराई गई ऑडियोबुक के विकल्प के रूप में बनाई गई थी, जिसकी पहुंच COVID-19 महामारी के कारण यात्रा पर प्रतिबंध के कारण कट गई थी।
- इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न विषयों को शामिल करने वाले शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं, जो एफएम और एएम रेडियो के विपरीत कहीं से भी सूचना के इस विशाल बैंक तक पहुंच सकते हैं। इसकी वजह है इंटरनेट रेडियो की तकनीक का उपयोग।
- प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की एक समर्पित टीम, ज्यादातर महिलाएं, रेडियो चैनल के लिए कंटेंट के निर्माण में मदद करती हैं, जिसे भारत और दुनिया भर में दृष्टिबाधित लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)