ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI)-नई दिल्ली घोषणा पत्र
28 देशों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों ने ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) की ‘नई दिल्ली घोषणा पत्र’ (New Delhi Declaration) को अपनाया।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 दिसंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में GPAI शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
भारत इस शिखर सम्मेलन का होस्ट कंट्री था। भारत 2024 में GPAI समूह की अध्यक्षता करेगा।
मंत्रिस्तरीय घोषणा लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों में निहित भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) के जिम्मेदार प्रबंधन के सिद्धांतों और AI के भरोसेमंद, जिम्मेदार, सतत और मानव-केंद्रित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए देशों की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
घोषणापत्र में स्वास्थ्य सेवा और कृषि में सहयोगात्मक रूप से AI के उपयोग को बढ़ाने के साथ-साथ AI के विकास में ग्लोबल साउथ की जरूरतों को शामिल करने पर सहमति व्यक्त की गई।
घोषणा पत्र में भाग लेने वाले राष्ट्र AI विश्वास और सुरक्षा पर एक वैश्विक ढांचा बनाने के लिए GPAI प्लेटफॉर्म का उपयोग करने पर भी सहमत हुए।
ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वैश्विक साझेदारी (GPAI) के बारे में
GPAI एक मल्टी-स्टेकहोल्डर्स इनिशिएटिव है जिसका उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ) से संबंधित प्राथमिकताओं पर अत्याधुनिक अनुसंधान और व्यावहारिक गतिविधियों का समर्थन करके AI पर थ्योरी और प्रैक्टिस के बीच के अंतर को दूर करना है।
जून 2020 में 15 सदस्यों के साथ लॉन्च की गई, GPAI की सदस्यता आज 28 सदस्य देशों और यूरोपीय संघ (EU) तक विस्तारित हो गई है। इस तरह इसके 29 सदस्य है। भारत इसका संस्थापक सदस्य है।
GPAI सचिवालय को “आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)” होस्ट करता है।
भारत 2024 में GPAI का लीड चेयर होगा। भारत ने 12-14 दिसंबर, 2023 तक नई दिल्ली में वार्षिक GPAI शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।