उन्नति फाउंडेशन “सोशल स्टॉक एक्सचेंज” पर लिस्ट होने वाली पहली संस्था बनी

SGBS उन्नति फाउंडेशन 13 दिसंबर 2023 को सोशल स्टॉक एक्सचेंज (SSE) में लिस्ट होने वाली पहली यूनिट बन गई। SGBS उन्नति  एक गैर-लाभकारी संगठन (NPO) है जिसने 45,000 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया है। इस यूनिट  ने ₹1.8 करोड़ जुटाए है।

लिस्टिंग पर, प्रत्येक ₹1 अंकित मूल्य वाले जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल (ZCZP) इंस्ट्रूमेंट संबंधित डोनर्स के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। इसका ट्रेड नहीं किया जाएगा बल्कि यह उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा।

SGBS उन्नति फाउंडेशन की परियोजना पूरी होने पर एक वर्ष के अंत में डोनर के लिए इस इंस्ट्रूमेंट का मूल्य शून्य हो जाएगा।

सोशल एंटरप्राइजेज और स्वैच्छिक संगठनों को SSE में लिस्ट करने के उद्देश्य से पहली बार वित्त वर्ष 2020 के बजट में SSE पर विचार किया गया था।

SSE को व्यापक रिटेल भागीदारी के लिए ओपन बनाने के लिए, सेबी ने हाल ही में न्यूनतम आवेदन आकार को 2 लाख रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया है। एक अन्य बड़ा निर्णय न्यूनतम इश्यू साइज को पिछली 1 करोड़ रुपये की सीमा से घटाकर 50 लाख रुपये करना है। इससे नॉन फॉर प्रॉफिट SSE के माध्यम से कम राशि भी जुटाने में सक्षम होंगे।  

जीरो कूपन जीरो प्रिंसिपल (ZCZP) इंस्ट्रूमेंट तो बॉण्ड  है और न ही शेयर। इसकी सिक्युरिटीज का ट्रेड नहीं किया जा सकता है और इनका टेन्योर किसी NGO  की प्रोजेक्ट पूरा होने की अवधि के बराबर होगा।

वर्तमान में, SSE इश्यू में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) फंड के उपयोग की अनुमति नहीं है। यदि डोनर इस प्रक्रिया से गुजरते हैं तो वे धारा 80G के तहत कर छूट का दावा नहीं कर सकते।

error: Content is protected !!