भारत-कोरिया इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम (EODES)
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने भारत-कोरिया इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम (EODES) लॉन्च किया।
इलेक्ट्रॉनिक ओरिजिन डेटा एक्सचेंज सिस्टम का उद्देश्य भारत-कोरिया व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के तहत कारोबार किए गए सामानों के संबंध में दो सीमा शुल्क प्रशासनों के बीच मूल जानकारी के इलेक्ट्रॉनिक आदान-प्रदान के माध्यम से CEPA के सुचारू कार्यान्वयन की सुविधा प्रदान करना है।
सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन (CoO) में डेटा फ़ील्ड को प्रमाणपत्र जारी होते ही निर्यात सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा आयात सीमा शुल्क के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से साझा किया जाएगा। इससे आयातित माल की तेजी से निकासी में सुविधा होगी।
भारत-कोरिया CEPA
दक्षिण कोरिया और भारत ने 7 अगस्त, 2009 को सियोल में एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए। CEPA 1 जनवरी 2010 को लागू हुआ।